खरसिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए मतदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित 300 पीसीसी प्रतिनिधियों ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मतदान किया। इसी कड़ी में खरसिया विधानसभा क्षेत्र से पीसीसी प्रतिनिधि अभय महंती एवं राजेश अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया।
विदित हो की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय महंती एवं राजेश अग्रवाल, खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के बेहद करीबी एवं नंदेली हाउस के विश्वसनीय नेता माने जाने जाते हैं। अभय एवं राजेश ने आज अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया।

वहीं उन्होंने जानकारी दी की अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, बहरहाल अभी चुनाव परिणाम की घोषणा बाकी है।
