लैलूंगा। नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 13 में ब्रिटिश जमाने का निर्मित प्राथमिक पुतली शाला है। जहां के निर्वाचित पार्षद आदित्य बाजपेई ने एक अनोखी परंपरा का निर्वहन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर करते आ रहे है। प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर वे अपने वार्ड के अलग अलग वरिष्ठ सदस्यों को राष्टीय ध्वज फहराने का अवसर देते आ रहे है।इस वर्ष 26 जनवरी को इस प्राथमिक विद्यालय में वार्ड 13 के वरिष्ठ नागरिक जगदीश निषाद जी के हाथों झंडा फहराया गया। वार्ड के पार्षद के इस अनोखे परंपरा का वार्ड वासी खुल कर सरहाना करते है।

















