Skip to content
Home | नमस्ते रायगढ़ : डॉ. आर. पटेल यूरोलॉजी क्लिनिक में अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुश्री परिडा 25 फरवरी को उपलब्ध रहेंगी

नमस्ते रायगढ़ : डॉ. आर. पटेल यूरोलॉजी क्लिनिक में अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुश्री परिडा 25 फरवरी को उपलब्ध रहेंगी

रायगढ़। जिले के कैंसर मरीजों को राहत देने के उद्देश्य से जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. रूपेंद्र पटेल एवं उनके पुत्र डॉ. अजीत पटेल द्वारा संचालित डॉ. आर. पटेल यूरोलॉजी क्लिनिक की पहल से अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सुश्री परीडा (MD, DM, Medical Oncologist &) कल 25 फरवरी 2023 शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक डॉ. आर. पटेल यूरोलॉजी क्लिनिक बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर, कार्मेल स्कूल के नजदीक, लक्ष्मीपुर-ढिमरापुर रोड रायगढ़ में कैंसर मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगी। आपको बता दें कि कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुश्री परीडा को 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इनके चिकित्सकीय परामर्श व इलाज से अब तक सैकड़ों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

क्या आप इन लक्षणों से प्रभावित हैं

  1. लगातार वजन का घटना
  2. मुंह में लगातार छाले होना
  3. मोल्स या मस्सा में स्पष्ट परिवर्तन
  4. गले में लगातार दर्द का होना
  5. स्तन में गठान व सूजन
  6. महिलाओं की बच्चेदानी में सूजन या गांठ
  7. मल एवं पेशाब में दर्द व रक्त
  8. त्वचा का काला या पीला पड़ना
  9. निरंतर पीड़ा देने वाली खांसी
  10. लगातार उल्टी, दस्त व अपचन

» यदि आप इन लक्षणों से प्रभावित हैं तो कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुश्री परीडा से मिलकर जरूरी सलाह अवश्य लें। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मरीज डॉ. आर. पटेल यूरोलॉजी क्लिनिक के फोन नम्बर 9755594004, 8319712758 पर कॉल करके पंजीयन करा सकते हैं। ध्यान रखिए दिनांक 25 फरवरी दिन शनिवार समय प्रातः 10 से 1 तक ही डॉक्टर सुश्री परिडा क्लीनिक में उपलब्ध रहेंगी।