छाल। छाल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है। वहीं प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गई है। इस संबंध में छाल थाना क्षेत्र के एक गांव की प्रार्थिया ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उनके व उनके पति के मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाईल धारक के द्वारा करीब पिछले दो साल से फोन किया जा रहा है और फोन उठाने से बात नहीं करता।
एफआईआर के मुताबिक इसके अलावा ऐसा करने का कारण पूछे जाने पर आरोपी मोबाईल पर अनुचित मैसेज कर अभद्र भाषा का उपयोग करता है। प्रार्थिया ने कहा है कि आरोपी के द्वारा किए जा रहे इस तरह के कृत्यों से उनकी बदनामी हो रही है। इसके साथ ही आरोपी के कारण पारिवारिक जीवन में भी प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले में पुलिस मोबाईल धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 ख के तहत मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
