Skip to content
Home | Raigarh News : स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, रायगढ़ में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

Raigarh News : स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, रायगढ़ में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

विकासखण्डों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को किया गया सम्मानित

रायगढ़। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, रायगढ़ में मनाया गया। जिसमें नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट (जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, रायगढ़), शहरी कार्यक्रम प्रबंधक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायगढ़), बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बालिका सम्मान के प्रति दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। अतंर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिला के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता लाना है। यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है। जैसे-शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला उत्पीडऩ, समान पोषण, विवाह, मानव एवं कानूनी अधिकार इत्यादि शामिल है। जनसुमदाय में जागरूकता लाने हेतु रायगढ़ जिले के समस्त विकासखण्डों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं एवं बालिकाओं के माता-पिता को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.