धरमजयगढ़, 13 मार्च। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में गरमी बढ़ गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष से नाखुश पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। सोमवार को सम्मिलन था लेकिन ऐन वक्त पर एसडीएम की तबीयत खराब हो गई। सम्मिलन टलने से अध्यक्ष ने राहत की सांस ली लेकिन भाजपा पार्षदों ने बवाल कर दिया। धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू के खिलाफ एक बार फिर स्थानीय पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बीते गुरुवार को पार्षदों ने इसका प्रस्ताव धरमजयगढ़ एसडीएम को सौंपा था। सोमवार को इस पर सम्मिलन होना था। प्रस्ताव पर अधिकांश बीजेपी पार्षदों के हस्ताक्षर थे। नपं अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू के खिलाफ दूसरी बार ऐसा प्रस्ताव आने से सियासत में उबाल आना स्वाभाविक है।
पिछली बार वे विश्वास मत हासिल कर कुर्सी बचाने में कामयाब रही थीं। सोमवार को सम्मिलन के पहले एसडीएम डिगेश पटेल की तबीयत खराब हो गई। इस वजह से सम्मिलन को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। पार्षदों का आरोप है कि वर्तमान अध्यक्ष के कारण सारे विकास कार्य ठप हैं। आम आदमी की समस्याओं के निराकरण में भी उनका रवैया उदासीन होता है। अध्यक्ष का व्यवहार भी अच्छा नहीं है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ऐसा लग रहा था कि नपं अध्यक्ष की कुर्सी चली जाएगी। लेकिन ऐन वक्त पर एसडीएम की तबीयत खराब होने से उन्हें राहत मिल गई। अब डैमेज कंट्र्रोल करने में समय मिल जाएगा।
