Skip to content
Home | Raigarh News : एसडीएम ने जूस पिलाकर 35 घंटे से बैठे सहारा पीड़ितों का आमरण अनशन खत्म कराया

Raigarh News : एसडीएम ने जूस पिलाकर 35 घंटे से बैठे सहारा पीड़ितों का आमरण अनशन खत्म कराया

रायगढ़, 18 जनवरी। सहारा इंडिया में जमापूंजी की वापसी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दो निवेशकों को एसडीएम ने जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया। यही नहीं, प्रशासनिक अधिकारी ने सहारा पीडि़तों की 4 मांगों को जायज करार देते हुए उनको जल्द न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया।

अन्न-जल त्यागकर आमरण अनशन पर बैठे दोनों शख्सों का हालचाल जानने सहारा पीडि़तों का मजमा लगा रहा तो भाजपा से लेकर अधिवक्ता संघ से जुड़े लोगों ने भी गांधी प्रतिमा के पास पहुंचकर रविशंकर और नरेश की मांगों का समर्थन भी किया। देर शाम लगभग पौने 7 बजे नगर कोतवाल शनिप रात्रे के साथ एसडीएम गगन शर्मा, गांधी प्रतिमा पहुंचे और अनशनकारियों से मुलाकात की। रविशंकर दुबे और नरेश कंकरवाल ने विस्तार से बातचीत करते हुए केवल 4 मांगें रखी। जैसा कि रायगढ़ जिले के सहारा दफ्तरों के सभी 11 मैनेजरों की जल्द गिरफ्तारी हो। समस्त निवेशकों की रकम राजनांदगांव की तर्ज पर वापस हो। छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों का अधिनियम 2005 की धारा 6 और 10 के साथ अन्य धाराएं जोड़ी जाए। साथ ही सभी 64 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनकी सम्पत्ति कुर्क करते हुए निवेशकों को राशि लौटाई जाए।

एसडीएम गगन शर्मा ने सहारा पीड़ितों की मांगों को जायज करार देते हुए कहा कि उन्होंने और तहसीलदार ने सहारा मामले का जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित कर दिया था। कलेक्ट्रेट से भी प्रतिवेदन फॉरवर्ड हो गया और निवेशकों को जल्द ही न्याय मिलेगा। फिर, एसडीएम ने रविशंकर दुबे और नरेश कंकरवाल को जूस पिलाते हुए उनका अनशन समाप्त कराया। कुल 35 घंटे तक आमरण अनशन करने वाले नरेश कंकरवाल का कहना है कि एसडीएम ने शुक्रवार तक कार्रवाई की मोहलत मांगते हुए उनकी मांगों को सही माना है। अगर फरार 10 बड़े मैनेजरों की जल्द गिरफ्तारी और निवेशकों की जमापूंजी वापसी नहीं होगी तो सप्ताहभर के बाद वे फिर से अपने साथियों के साथ आमरण अनशन करते हुए लंबी लड़ाई लड़ेंगे।

सड़क पर ही किया स्नान-ध्यान
सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ निवेशकों की लड़ाई तेज होते ही 78 वर्षीय रविशंकर दुबे और नरेश कंकरवाल सोमवार सुबह 8 बजे से शहर के गांधी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन पर बैठे रहे। सहारा पीडि़तों के इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने कई वर्ग के लोग भी लगातार पहुंचते रहे। ऐसे में अनशनकारियों का हौसला बढऩे पर उन्होंने खुले आसमान के नीचे दुबककर किसी तरह सर्द रात गुजारी। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे अनशनकारी नरेश कंकरवाल ने नजदीक के एक होटल में पानी को गुनगुना कराया और वयोवृद्ध रविशंकर दुबे के साथ सडक़ किनारे ही उन्होंने स्नान-ध्यान भी किया।

क्या कहते हैं गगन
आमरण अनशन पर बैठे दोनों प्रदर्शनकारियों को जूस पिलाकर उनका आंदोलन खत्म करा दिया गया है। सहारा निवेशकों ने 4 मांगें रखी है, जो जायज भी है। प्रशासन उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
– गगन शर्मा, एसडीएम