सक्ती। नए एसडीएम के रूप में पंकज डाहीरे ने सक्ती में पदभार ग्रहण करते ही कसावट की दृष्टि से 5 जनवरी को अनुविभाग अंतर्गत के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को नव पदस्थ एसडीएम पंकज डाहीरे ने अनुविभाग अंतर्गत के समस्त तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जमीनी स्तर पर आ रहे परेशानियों के बारे में चर्चा की गई वहीं पटवारियों को विशेष रूप से कहा गया कि जनता का काम समय पर करें और सारे रिकॉर्ड तत्काल दुरुस्त करें, ताकि आगे लोगों को रिकॉर्ड संबंधी परेशानी ना हो।












बता दें कि गत दिनों आईएएस रेना जमील का अन्यत्र स्थानांतरण पश्चात् कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि द्वारा पंकज डाहीरे को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के रूप में पदस्थ किया, डाहीरे कलेक्ट्रेट में जॉइंट कलेक्टर के पद पर आसीन थे जिन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से सक्ती एसडीएम के रुप में पदस्थ किया गया। पद भर ग्रहण करते ही डाहीरे अनुविभाग अंतर्गत सभी अधिकारी कर्मचारियों की मैराथन बैठक ली और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने कहा गया साथ ही समीक्षा भी की गई, वहीं गिरदावरी संबंधी जानकारी भी ली गई।





