Skip to content
Home | Raigarh News : आशीर्वादपुरम से एक्टिवा स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

Raigarh News : आशीर्वादपुरम से एक्टिवा स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

रायगढ़। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में 01 अक्टूबर 2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा आर्शीवादपुरम कालोनी से चोरी हुई नीरज शर्मा पिता महेश चंद्र शर्मा (49) की 5G एक्ट‍िवा स्कुटी को दिनदयाल कालोनी में रहने वाले दिलसाय चौहान (21) के पास से बरामद किया गया है।

29 सितंबर 2022 को रिपोर्टकर्ता नीरज शर्मा द्वारा दोपहर के समय कालोनी से स्कुटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर धारा 379 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी के बाद माल मुल्जिम पतासाजी में आर्शीवादपुरम कालोनी पहुंचे कोतवाली स्टाफ द्वारा आसपास लगाने CCTV फुटेज चेक किया गया।

घटना समय फुटेज में दिख रहे लोगों के संबंध में कालोनीवालों से पूछताछ किये जिसमें दीनदयाल कालोनी में रहने वाला युवक दिलसाय चौहान संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर हिरासत में लिया गया और वाहन चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ किये जो स्कुटी की चोरी कर छिपाकर रखना कबुल किया।

आरोपी दिलसाय चौहान पिता स्व. समारू चौहान 21 साल निवसी दिनदयाल कालोनी थाना कोतवाली रायगढ़ से चोरी गया वाहन एक्टीवा 5जी जी स्कूटी क्रमांक सी.जी. 13 ए.एफ. – 5128 बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। माल मुल्ज‍िम पतासाजी में थाना प्रभारी मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी, विक्रम चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल थे।