रायगढ़। शहर से लगे गढ़उमरिया ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग में ट्रैक्टर और स्कूटी भिड़ने से एक नाबालिग युवक की असमय मौत हो गई। वहीं, उसका साथी जख्मी हो गया। मृतक अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर एक घर के चिराग बुझने का दुखद प्रसंग शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कबीर चौक स्थित काशीराम चौक के गांधी नगर में रहने वाला आजाद निराला आत्मज हेमलाल निराला (17 वर्ष) अपने एक साथी निखिल पांडेय के साथ मंगलवार शाम लगभग साढ़े 4 बजे स्कूटी लेकर गढ़उमरिया में रहने वाले दोस्त अमित महेश से मिलने जा रहा था। स्कूटी सवार दोनों दोस्त आपस मे बतियाते हुए गढ़उमरिया मेन रोड पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर (क्रमांक-सीजी 13 यूजी 5484) से उनकी टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर की चपेट में आते ही स्कूटी सहित दोनों किशोर गिर गए। चूंकि, इस दुर्घटना में स्कूटी सवार नाबालिगों घायल हो गए इसलिए उनको आनन-फानन में मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आंशिक रूप से चोटिल निखिल पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, शरीर के बाहरी में अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आने पर जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत आजाद निराला ने देर शाम लगभग 6 बजे दम तोड़ दिया।
फिलहाल, जिला अस्पताल में बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए निराला फैमिली को सौंप दिया गया। वहीं, जूटमिल पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक में खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
