Skip to content
Home | बढ़ती ठिठुरन के कारण जिले में स्कूलों का टाईम बदला.. जानिए अब कितने बजे खुलेगा स्कूल?

बढ़ती ठिठुरन के कारण जिले में स्कूलों का टाईम बदला.. जानिए अब कितने बजे खुलेगा स्कूल?

जशपुर। जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी तक के लिए जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है. जारी आदेश में डीईओ ने लिखा है कि वर्तमान में जशपुर में संचलित स्कूल के संचालन की टाइमिंग को देखते हुए परिवर्तित किया गया है, वर्तमान में दो-दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली सोमवार से शनिवार तक 8.30 बजे से 12.15 बजे तक लगेंगी (दूसरी पाली में संचालित होने सोमवार से शनिवार अपरान्ह 12.30 बजे से 4.30 बजे तक एवं एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 से 4 बजे तक लगाई जाएंगी।

ज्ञात हो कि दिसंबर में अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक रहता है. ठंड की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और बच्चे परेशान हो रहे है. दिसम्बर में जशपुर में पड़ने वाली ठंड से सभी वाकिफ है हमेशा की तरह ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया हैं. ठंड का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है. ठंड की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव भी नहीं किया था।

खासकर शनिवार को जब जिले के स्कूलों में सुबह का स्कुल लगता है पहाड़ी क्षेत्र में गांव के बच्चों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसके लिए कोई निर्णय लिया गया था ना ही कोई आदेश प्रसारित किया गया था लेकिन अब खुशी की बात है कि आज से स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिया गया है जो शनिवार से लागू हुआ है।