रायगढ़। बाल दिवस के दूसरे रोज शहर के जगतपुर स्थित कुम्हार पारा के स्कूली बच्चे अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। दरअसल, इस मोहल्ले के सार्वजनिक रास्ते में बेजाकब्जा होने के विरोध में लामबंद लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जनहित में प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के नाम शिकायत पत्र लेकर जनदर्शन में पहुंचे लोगों का कहना है कि कुम्हार पारा में चावला फर्नीचर के पीछे कतिपय धनाढ्य वर्ग द्वारा अतिक्रमण कर आवागमन रोक दिया गया है। चूंकि, यह मार्ग वहां के रहवासियों के अलावे स्कूली बच्चों के आने जाने का एकमात्र रास्ता है, लिहाजा इसके बंद हो जाने से मासूम नौनिहालों के साथ गरीब परिवार के लोगों को भी आवाजाही के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कारण स्कूली बच्चों को भी सडक़ पर उतरकर बेजाकब्जा धारियों के विरोध में मोर्चा खोलना पड़ा।
लोगों ने यह भी बताया कि इस मामले में तृतीय व्यवहार न्यायालय ने पूर्व में भी बेजाकब्जा करने वालों के खिलाफ डिक्री पारित करते हुए आवेदकों के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बावजूद इस मार्ग को फिर से बंद किया जाना न्यायालय के आदेश का सरासर उल्लंघन है। ऐसे हालात में गरीबों को दबंगई दिखाने वाले अतिक्रमणकारियों की कारस्तानियों की जांच कर प्रशासन आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाने की पहल करें।
