Skip to content
Home | Kharsia News : सशिमं अच्छे संस्कार जीवन जीने की कला सिखाती है-महेश साहू

Kharsia News : सशिमं अच्छे संस्कार जीवन जीने की कला सिखाती है-महेश साहू

सरस्वती शिशु मंदिर का रूप सजा प्रतियोगिता संपन्न

खरसिया। सरस्वती शिशु मंदिर मदनपुर, खरसिया का रूप सजा प्रतियोगिता का कार्यक्रम आज बड़े ही भव्यता के साथ मनमोहक दृश्य से सराबोर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश साहू खरसिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय राठौर प्रधानाचार्य, विशिष्ट अतिथि ध्रुव पटेल जी एवं मोहन गवेल जी के गरिमामयी उपस्थिति में सर्व प्रथम भारत माता ,श्री गणेश व मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माल्यार्पण, आरती गायन भजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श

विद्यालय के समस्त छात्र, छात्राओं ने अपने अपने कला का बड़ा ही आकर्षण के साथ मनमोहक ढंग से प्रदर्शन किए जो की बहुत ही प्रशंसनीय रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य, आचार्य व दीदियों ने पूरी समर्पण/अनुशासन के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हुए पूर्णतः संस्कारिक आत्मसात करा रहे हैं जो की काबिले तारीफ है।

बच्चों को इस रूप सजा प्रतियोगिता में प्रदर्शन के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ पुरुस्कार के साथ शेष सभी को सांत्वना पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। तत्पश्चात आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथिगण महेश साहू, ध्रुव पटेल, मोहन गवेल, विद्यालय स्टाफगण, अजय राठौर, विक्की आचार्य, कु.कामना यादव, श्रीमती माधुरी कौरव, कु. संजना चौहान, कु. मधु चौहान, कु. यशोदा चौहान, कु. भवानी चौहान, कु. रोशनी चौहान, श्रीमती वेदकुंवर राठिया का कार्यक्रम में विशेष भागीदारी रहा है।