3 महीने से मेहनताना नहीं मिलने से त्रस्त ग्रामीणों ने जनदर्शन में पहुंचकर की शिकायत
रायगढ़, 6 मार्च। पुसौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरा में सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक पर मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है।सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम पंचायत के महिला-पुरुषों ने जनदर्शन में जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के नाम लिखित में आवेदन सौंपा। शिकायत पाती में कहा गया है कि वे सेमरा के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के कार्यों से परेशान हैं। सचिवालय कभी खुलता नहीं है।
रोजगार सहायक भी कभी नहीं आते। सरपंच और उपसरपंच मिलकर मस्टर रोल तथा डिमांड कापी बनाते हुए अपने करीबी लोगों के खाते में रकम डालकर निकाल लेते हैं। मनरेगा 3 माह काम करने के बाद भी इनको पगार नहीं मिली और मृत व्यक्ति के नाम पर डिमांड का खेल खेला जा रहा है। विकास कार्य के नाम पर सरकारी पैसों को सरपंच-सचिव डकार रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं में जान्हवी मालाकार, सुंदरमति चौहान, मनीषा चौहान, खितेश्वर, पारसमति सारथी, सरस्वती सारथी, कुमारी चौहान, टीकेदाई सारथी, अनिता चौहान, घुराऊ राम चौहान, रंजीता सारथी, छेरका राम सारथी, गीता, गोविंद राम सारथी, सरिता सारथी, कौशल सारथी, ऋषि कुमार पटेल ने कलेक्टर से ग्राम सेमरा में मनरेगा में हो रहे घोटाले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
