ग्राम पंचायत बायंग की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत
रायगढ़, 1 मार्च। बायंग की महिलाओं ने सरपंच और रोजगार सहायक पर मनरेगा के मस्टर रोल में फर्जीवाड़े का न केवल आरोप लगाया, बल्कि कलेक्ट्रेट तथा जिला पंचायत जाकर अफसरों को इसकी लिखित में शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग भी की हैं। खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायंग से काफी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची, फिर जिला और जनपद पंचायत कार्यालय में भी जाकर शिकायत पाती सौंपी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नाम प्रेषित आवेदन में महिलाओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत बायंग का सरपंच और रोजगार सहायक मनरेगा कार्य में ऐसे लोगों का मनमाने तरीके से नाम दर्ज करते हुए भुगतान कर रहे, जो कभी काम पर आते ही नहीं हैं।
शासन को गुमराह करने के लिये वे अपने करीबी लोगों का फर्जी तरीके से नाम दर्ज कर पैसे आहरण कर रहे हैं। बायंग के पंचों ने तो यह भी आरोप लगाया कि यदि कोई महिला कामगार सरपंच तथा रोजगार सहायक की अनियमितता का विरोध करते हैं तो उनको काम से खदेड़ दिया जाता है। यही नहीं, महिलाओं ने अपने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है सरपंच नए तालाब का प्रस्ताव बनाया जाता है और पुराने तालाब में कार्य दर्शाते हुए सरकार को गुमराह कर हुए नये तालाब के नाम से पैसे आहरण किया जा रहा है। यही वजह है कि बायंग में हो रहे नीति विरुद्ध काम के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर से लेकर जिला और जनपद पंचायत इस मामले में जांच की मांग की है,
तथा कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सीईओ से भी इसकी शिकायत कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। बायंग से शिकायत करने जिला मुख्यालय आने वालों में पंच हेमलाल सारथी, फुलकुंवर, भगतराम, सुकान्ति और हेमलता सारथी के साथ गंगाबाई सारथी, रमशीला साहू, सुमित्रा, सुखमनी, सुमति, रूपकुंवर, बुधियारिन बाई, मेमबाई, सुनीता, राधिका, चम्पा बाई, रत्नकुंवर, गणेश्वरी सारथी, अमारी बाई सारथी सहित अन्य लोग शामिल थे।
