सक्ती। चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश कार्यसमिति की विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ़ के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि मिलने में हो रही कठिनाईयों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सहकारिता मंत्री को पत्र लिखा है।
श्रीमती जूदेव ने कहा है कि हमारा छत्तीसगढ़ जिसे धान का कटोरा कहा जाता है, यहां 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। यहां के किसान, प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई योजना किसान सम्मान निधि से प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये प्रदान किये जाने से काफी खुशहाल हैं। उल्लेखनीय है कि कई फर्जी किसानों को भी इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो गया था, जिसके कारण च्वाईस सेंटरों में किसानों का केवाईसी कराया गया। फिर भी अधिकांश किसानों के खातों में राशि प्राप्त नहीं हो रही है। कृषि अधिकारियों द्वारा अब किसानों के खसरा एवं रकबा नंबर अंकित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है जिसकी गति बहुत ही धीमी है। कृषि कर्मचारी-अधिकारी भी इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं।
संयोगिता ने छग सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी नहीं चाह रही है कि किसानों को इसका लाभ मिले। इसके कारण छत्तीसगढ़ के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि पिछले 1 वर्षों से प्राप्त नहीं हो रही है। किसान काफी दुखी एवं हतोत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ में लगभग 80 प्रतिशत लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसान हैं। राशि नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति एवं कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय मंत्रियों से निवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अविलंब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल करें, ताकि धरतीपुत्रों को लाभ मिल सके।
