रायगढ़। गुरुकुल अकादमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप का फाइनल मैच संस्कार क्रिकेट अकादमी ने दो विकेट से एसएस बिलासपुर की टीम को हराकर जीता। संचालक महेश दधीचि ने बताया कि फाइनल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामचंद्र शर्मा, विनोद महामिया, शरणदीप सिंह, अमृत जटाल, धीरज सिंह और गुरुकुल के अध्यक्ष सलीम नियारिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथि रामचंद्र शर्मा ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की, विनोद महामिया ने वन-डे मैच के फार्मेट को बेस्ट बताया। सरनदीप ने आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। अध्यक्ष सलीम नियारिया ने आभार प्रकट किया। मंच संचालन महेश दधीचि ने किया।
मैच जबर्दस्त रोमांचक रहा
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कब का आज फाइनल संस्कार क्रिकेट विरुद्ध एसएस क्लब बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें संस्कार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उनका सही साबित भी हुआ। बिलासपुर के 5 बल्लेबाज महज 80 रन आउट पर हो गए। शेख साहिल ने 51 रन, अनूप सिंह ने 32 रन बनाये। संस्कार की तरफ से अतुल शर्मा ने 3 और हिमांशु ने 2 विकेट हासिल किया। इस तरह एसएस क्लब बिलासपुर की पूरी टीम 204 रन ही बना सकी।
205 रन का पीछा करने उतरी संस्कार की टीम ने यह लक्ष्य 48.2 ओवर में आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। संस्कार की तरफ से हिमांशु ने 36, संदीप कोरी ने 22, अतुल शर्मा ने 45, इम्तियाज खान ने 34 और देवव्रत राय ने 15 रन बनाए। बिलासपुर की तरफ से निखिल ने 3 विकेट, शेख साहिल और मयंक को 2-2 विकेट मिला और वही सुशांत को 1 विकेट मिला। इस तरह संस्कार क्रिकेट अकादमी ने यह मैच को 2 विकेट से जीत कर रायगढ़ कप पर कब्जा किया। इस फायनल मैच के मैन ऑफ द मैच अतुल शर्मा रहे। आज के निर्णायक आदित्य शर्मा और रोशन देवांगन थे तथा स्कोरर आदर्श गुप्ता और नीरज गायकवाड थे।


