Skip to content
Home | जज्बे को सलाम! फल बेचने के साथ ही सड़क के किनारे अपने बच्चों को पढ़ाती दिखी महिला, देखें दिल जीतने वाला वायरल Video

जज्बे को सलाम! फल बेचने के साथ ही सड़क के किनारे अपने बच्चों को पढ़ाती दिखी महिला, देखें दिल जीतने वाला वायरल Video

डेस्क। वायरल सोशल मीडिया पर जहां कई वीडियो देखकर लोग हंसी के ठहाके लगाने लगते हैं तो वहीं कई ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिनसे न सिर्फ सीख मिलती है, बल्कि हम भावुक भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक महिला का दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फल बेचने के साथ-साथ एक महिला सड़क किनारे बैठकर अपने बच्चों को पढ़ाई हुई नजर आ रही है. वीडियो को देखने के बाद लोग मां के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, जिसे @dc_sanjay_jas नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आज, मेरे पास कैप्शन के लिए कोई शब्द नहीं है. अब तक इस वीडियो को 130.2k व्यूज मिल चुके हैं.

इस वीडियो को देख लोग न सिर्फ महिला के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, बल्कि अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया, कितनी समझदार मां है, महिला को सलाम. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस महिला की हर संभव मदद करनी चाहिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क के किनारे फलों का ठेला लगाकर फल बेच रही है. ठेले के पीछे जमीन पर फैले एक कपड़े पर उसके बच्चे बैठे हुए हैं. वहीं पर किताब, पेंसिल और स्कूल बैग भी दिखाई दे रहा है. फल बेचने वाली महिला अपने एक बच्चे को गोद में बिठाती है और फिर उसे पढ़ाने लगती है. फल बेचने वाली महिला जिस तरह से अपने बच्चे को पढ़ा रही है, उसे देखकर लोग मां के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.