Skip to content

Home | Sakti News : दिव्या पहुंचीं गंभीर कुपोषित बच्चों के घर

Sakti News : दिव्या पहुंचीं गंभीर कुपोषित बच्चों के घर

सक्ती। श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एसडीएम दिव्या अग्रवाल ब्लॉक डभरा क्षेत्र के ग्राम धोबनीपाली पहुंची, जहां गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों से एवं उनके परिवार से भेंट मुलाकात कर बच्चों की सही देखभाल एवं पोषण आहार को सही समय पर खिलाने नियमित स्वास्थ्य जांच चिकित्सा से उपचार कराने की सलाह दी। उन्होंने डभरा के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर साथ में उपस्थित थे।

उनके माता-पिता से बातचीत कर उन बच्चे के बारे में जानकारी ली। तुरंत ही गांव के पंच, आंगनबाड़ी की सुपरवाईजर और मितानिन को बुलवाकर बच्चों पर ध्यान देने को कहा और साथ ही बच्चे के माता पिता को रेडी टू ईट लगातार खिलाते रहने को कहा। उन्होंने बताया सुपोषण योजना सरकार की यह एक बढिय़ा पहल है जो बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।