सक्ती। विद्या भारती के योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के निर्देश पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में विद्यालय प्रबंधन समिति, पूर्व छात्र परिषद, आचार्य परिवार का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनवरी के प्रथम पखवाड़े में वृहद समाज संपर्क अभियान के तहत टोली बनाकर प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर विद्यालय के अतीत, वर्तमान के उपलब्धियों से रूबरू कराते हुए भविष्य के संकल्पों से सबको जोडऩे के लिए संपर्क अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई।
विभाग समन्वयक गेंदराम राजपूत ने विद्यालय प्रबंधन समिति से जन-जन तक अपनी उपलब्धि पहुंचाने का आग्रह किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने इस अभियान में पूर्व छात्रों की भूमिका पर बाल दिया। पूर्व छात्र परिषद की ओर से दीपक अग्रवाल ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्व छात्रों की टोली बनाकर विद्यालय के कंधे से कंधा मिलाकर संपर्क अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। विभाग प्रभारी व बाराद्वार के अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल ने समाज संपर्क के कार्य को सफल बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम आयोजक एवं विद्यालय के व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने स्वागत उद्बोधन करते हुए पूर्व छात्र परिषद की सहभागिता सुनिश्चित करने लिए पूर्व छात्रों व आचार्यों के प्रति साधुवाद व्यक्त कर विद्यालय के विकास में योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ अतिथि स्वागत से हुआ तो समापन शांति पाठ से हुआ। इन पलों में जिला ग्राम्य भारती के सचिव देव प्रसाद तिवारी, समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी, विभाग सह समन्वयक दिवाकर स्वर्णकार, प्रबंध समिति के कपूरचन्द अग्रवाल, पूर्व आचार्य बजरंग अग्रवाल, पूर्व छात्र परिषद के हरजीत सिंह के साथ विद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
