Skip to content
Home | Raigarh News : साहू समाज विकास के पथ पर अग्रसर-विधायक प्रकाश नायक

Raigarh News : साहू समाज विकास के पथ पर अग्रसर-विधायक प्रकाश नायक

  • सरिया में साहू समाज के तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़। साहू समाज की एकजुटता काबिलेतारीफ है।जो बरमकेला ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में निवासरत है।जिनका मुख्य कार्य तेल व्यवसाय से जुड़ा है।परंतु वर्तमान में साहू समाज सभी क्षेत्रों में बढ़चढ भागीदारी निभाते हुए आगे बढ़ रहा है। उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा नगर पंचायत सरिया में तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में कही गई।

वहीं उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि मेरे द्वारा सदैव आप लोगो के समाज द्वारा बताए गए विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूरा किया गया है।वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा उन्होंने मंच के माध्यम से साहू समाज के लोगो को भविष्य में भी किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर तैयार रहने आश्वत किया गया।

फूल मालाओं के साथ उत्साहित हो किया स्वागत सत्कार
गौरतलब हो कि बरमकेला ब्लॉक में आयोजित तहसील साहू समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रकाश नायक का साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत सत्कार किया गया। जहां विधायक द्वारा समस्त नए पदाधिकारियों को शुभकामनाए प्रदान करते हुए समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने उम्मीद जताई गई।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं साहू समाज के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से शरद यादव, नरेश साहू, स्वप्निल स्वर्णकार, तोषराम साहू, छबिलाल साहू, प्रेमलाल साहू, नरेंद्र डनसेना, उद्धव साव, राजेश साव, रोहित साव, सभापति साव सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।