Skip to content
Home | Raigarh News : सहारा पीड़ित बुजुर्ग आज बैठेंगे आमरण अनशन में

Raigarh News : सहारा पीड़ित बुजुर्ग आज बैठेंगे आमरण अनशन में

रायगढ़, 15 जनवरी। सहारा इंडिया से अपनी जमापूंजी वापसी की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद शहर के 78 बरस के एक बुजुर्ग सोमवार सुबह से गांधी प्रतिमा के पास बैठकर आमरण अनशन करेंगे। स्थानीय बैकुंठपुर मोहल्ले के 78 साल के रविशंकर दुबे ने सहारा इंडिया कंपनी में पहले 11 लाख रुपए जमा किया था। इस रकम की मैच्यूरिटी 2003 में ही चुकी है, मगर सहारा कार्यालय की तरफ से इनको 1 रुपए नहीं मिले।

यही वजह है कि रविशंकर दुबे ने अपने जैसे कई भुक्तभोगियों के साथ सहारा पीडि़त संघ बनाते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन को कई मर्तबे आवेदन भी सौंप चुके हैं। बावजूद इसके जमापूंजी की वापसी नहीं होने पर वयोवृद्ध रविशंकर दुबे ने 16 जनवरी की सुबह 8 बजे से गांधी प्रतिमा के पास बैठते हुए आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया है।

वहीं, एक और सहारा पीडि़त विकास निगानिया ने बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट में मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़े सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर करुणेश अवस्थी के नाम भी रायगढ़ थाने में जोड़ते हुए उनको ट्रांजिट रिमांड में यहां लाने की मांग उठाई है। विकास का कहना है कि सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेशकों का जो पैसा जमा है, उसमें रायगढ़ का भी 90 प्रतिशत शामिल है। यही वजह है कि करुणेश अवस्थी को ट्रांजिट रिमांड में लाकर रायगढ़ पुलिस सहारा पीडि़तों को न्याय दिलाने में मदद करे।