रायगढ़, 2 अक्टूबर। विगत 2 माह का वेतन नहीं मिलने पर सबीना कंट्रक्शन के सफाई कामगारों ने फिर मोर्चा खोल दिया है। गांधी जयंती की सुबह स्वच्छता कर्मचारियों ने बैठक कर ऐलान किया कि उनको बकाया पगार नहीं मिला तो वे फिर से बेमियादी हड़ताल करेंगे। नगर निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों के दिन आखिर कब बहुरेंगे, कहा नहीं जा सकता। नियमितीकरण, कलेक्टर दर पर वेतन और साप्ताहिक अवकाश और ठेका प्रथा को खत्म करने जैसे मांगों को लेकर रायगढ़ से रायपुर तक आंदोलन करने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर इनका गुस्सा गांधी जयंती पर फुट पड़ा। सोमवार सुबह शहर के पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित मिनीमाता चौक के गार्डन में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने आपातकालीन बैठक कर रणनीति बनाई।
बैठक में मौजूद महिला-पुरुष सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर गंभीर चिंतन किया। प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कंसारी ने कहा कि सबीना कंस्ट्रक्शन के 360 कामगारों में लगभग 250 ऐसे भी हैं, जिनको अगस्त से वेतन नहीं मिला है। दो महीने से पगार के रूप में एक रुपए जी आवक नहीं होने से गरीब परिवार का जीना दुश्वार हो रखा है, मगर शहर सरकार और निगम प्रशासन को कोई लेना नहीं है।
राजेन्द्र कंसारी का कहना है कि जूटमिल, चक्रधर नगर सहित कुछ क्षेत्र के कामगारों को बकाया पगार नहीं मिला तो वे फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। पिछले माह प्रधानमंत्री के रायगढ़ प्रवास के कारण उन्होंने आयुक्त और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर अपना हड़ताल समाप्त कर दिया था। फिर भी इनकी मांगों को न हरी झंडी मिली और न ही उस पर गौर किया गया। यही कारण है कि वे किसी के बहकावे में आकर अपना आंदोलन को विराम नहीं देंगे, बल्कि इंसाफ नहीं मिलने तक आवाज बुलंद करते रहेंगे।
