रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा के नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रूपेश पटेल की जीत से युवा कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के खास माने जाने वाले रूपेश पटेल लैलूंगा कांग्रेस के मजबूत युवा आधार स्तंभों में से एक हैं। युवा नेता रुपेश की जीत से लैलूंगा के युवा कांग्रेसियों में काफी उत्साह है। जीत के बाद रुपेश पटेल का कहना है कि ये जीत मेरे सभी साथियों व सहयोगियों की जीत है। अब हम नई ऊर्जा से कांग्रेस एवं हमारे लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार जी का हाथ मजबूत करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए अपना संपूर्ण योगदान देंगे।
विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात पहली बार रुपेश पटेल प्रदेश के नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा से मिलने रायपुर घड़ी चौक स्थित उनके निवास स्थान पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रुपेश पटेल को युवा कांग्रेस लैलूंगा विधानसभा के अध्यक्ष बनने पर उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया।
दोनों युवा नेताओं के बीच क्षेत्र के विकास के लिए युवा कांग्रेस की आगामी रणनीतियों के बारे में चर्चा हुई। आकाश शर्मा ने रुपेश पटेल को आश्वस्त किया कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे कांग्रेस व युवा कांग्रेसियों के साथ खड़े नजर आएंगे और जब भी उनकी जरूरत होगी वे लैलूंगा जरूर आएंगे।



