Skip to content
Home | Raigarh News : बांसवाड़ा जंगल में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी.. Watch Video

Raigarh News : बांसवाड़ा जंगल में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी.. Watch Video

रायगढ़। हाटी के बांसवाड़ा जंगल में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में सिरकटी लाश मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शव से कुछ दूर ही सिर भी बरामद हुआ, जिसके सिर्फ बाल ही बचे हैं। यह अनसुलझी घटना छाल थाना क्षेत्र की है। पोस्टमार्टम करवाते हुए पुलिस अब उसके रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है, ताकि खुलासा हो सके कि यह हत्या है या फिर कोई हादसा। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर हाटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब बांसवाड़ा जंगल गए लोगों की नजर झाडिय़ों में पड़ी एक ऐसी लाश पर गई जिसका सिर ही गायब था। लाल रंग की टी-शर्ट, भूरा फुलपैंट और गमछे के साथ मिली लाश के दाहिने पांव की हड्डी दिख रही थी।

यही नहीं, सड़ी-गली होने के कारण बदबूदार शव से लगभग 30 मीटर दूर उसका सिर भी पड़ा था, पूरी तरह कंकाल हो चुका था और सिर्फ उसके बाल ही बचे थे। जंगल में सिरकटी लाश मिलने की खबर आसपास फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगने लगी। वहीं, घटना की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से काफी पूछताछ की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस हालत में शव मिला है, वह शक के दायरे में है।

वर्दीधारियों को आशंका है कि मामला हत्या या कोई हादसा भी हो सकता है। यही वजह है कि लाश को नजदीकी अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल, छाल पुलिस मर्ग कायम कर गम इंसानों की रजिस्टर खंगालते हुए आगे की जांच पड़ताल कर रही है, ताकि मृतक की पहचान होते ही असलियत सामने आ सके।