Skip to content
Home | छत्तीसगढ़ की काशी खरौद की कांग्रेस नेत्री रोमा परसराम भारद्वाज बनी जिला समन्वयक, समर्थकों में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़ की काशी खरौद की कांग्रेस नेत्री रोमा परसराम भारद्वाज बनी जिला समन्वयक, समर्थकों में खुशी की लहर

जांजगीर- चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्त्वाकांक्षी योजना “राजीव युवा मितान क्लब” में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा एवं देवेन्द्र यादव जी भिलाई विधायक एवं प्रदेश समन्वयक के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले के युवाओं की आवाज को बुलंद करने हेतु छत्तीसगढ़ की काशी खरौद निवासी कांग्रेस नेत्री पामगढ़ विधानसभा रोमा परसराम भारद्वाज को जिला समन्वयक बनाया गया है उनके नियुक्ति से पूरे जिले एवं खरौद क्षेत्र के निवासियों और युवाओं में नई उमंग और जोश के साथ खुशी की लहर दौड़ रही है।

जिले में जिम्मेदारी भरा बड़ा दायित्व मिलने से रोमा परसराम भाराद्वाज ने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया की सीएम भूपेश बघेल जी ने जिस लक्ष्य से क्लब के गठन करने का फैसला लिया और मुझे जिले का दायित्व सौंपा है जिसके फलस्वरूप मेरे द्वारा पूरी लगन और सक्रियता से युवाओं को क्लब में जोड़ने के साथ-साथ क्लब के लिए और युवाओं के हित के लिए सकारात्मक गतिविधि चलायी जाएगी। मुझे बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए मैं सीएम बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।