Skip to content
Home | Raigarh News : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सर्किट हाऊस रोड में यातायात नियमों से लोगो को किया किया गया जागरूक

Raigarh News : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सर्किट हाऊस रोड में यातायात नियमों से लोगो को किया किया गया जागरूक

रायगढ़, 16 जनवरी। आज रायगढ़ के सर्किट हाऊस रोड में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के छठवें दिवस पर राष्ट्रीय एन.जी.ओ. महासंघ से सम्बद्ध संस्था श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान रायगढ़ के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अन्तर्गत दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट ना लगाकर वाहन चलाने पर सवाल जवाब किया गया तथा जागरूकता अभियान के तहत तीन सवारी बैठाकर वाहन चला रहे तथा वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने वाले चालको को रोककर उन्हें उनके बहुमूल्य जीवन का महत्व बताते हुए ट्रैफिक नियमो से अवगत कराया गया।

इस दौरान वाहन चालकों को जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के बारे में आम जन मानस की राय भी जानने की कोशिश की गई। संस्था श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान की सभी लोगों ने सराहना की।