रायगढ़। शुक्रवार की सुबह 145 सूत्रीय मांग को लेकर आधे दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने सडक़ पर उतरकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र के तीन कोयला खदान में काम काज पूरी तरह ठप्प हो गया है। साथ ही साथ बायपास मार्ग में सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संतोष कुमार राठिया के नेतृत्व में कुडुमकेला, जामपाली, पुसल्दा, कोसमघाट, पूरी सहित अन्य गांव के ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सैकडों की संख्या में बायपास मार्ग में पहुंचकर अपनी 145 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है।












चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी 145 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था उपरोक्त मांग पूरा नही होनें की स्थिति में नाराज ग्रामीणों ने आज बायपास मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। एसईसीएल खदान में पार्किंग की व्यवस्था, बायपास रोड़, प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार, सडक़, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल सहित 145 मांगों को लेकर बायपास मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है।








