Skip to content

Home | Raigarh News : आर.एल. हॉस्पिटल में 28 मई को पेट एंव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय अग्रवाल रहेंगे उपलब्ध

Raigarh News : आर.एल. हॉस्पिटल में 28 मई को पेट एंव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय अग्रवाल रहेंगे उपलब्ध

रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जांच एवं परामर्श के लिए पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ 28 मई रविवार को रायगढ़ आएंगे। डॉक्टर अग्रवाल यहां दोपहर 11बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जांच व इलाज करेंगे। डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है।

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संजय पित्त की थैली, पेट मे गैस और ऐसीडीटी की समस्या सीने मे जलन खाना और पानी का अटकना, पीलिया और हेपेटाइटिस की समस्या, शराब जनित, रोग पेट मे भरिपन, जी मचलना, पित्तशय और पित्तनली की पथरी खुनी उलटी, पेट मे पानी भरना पेट के छाले, पेट और आंत में कैंसर फंगल इन्फेक्शन, पित्त की नलिका के कैंसर की जांच, लिवर सम्बंधित बिमारियों का जांच एंव उपचार करेंगे। इसके लिए अस्पताल के मो न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।