रायगढ। जेसीसीजे नेता व अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। नवम्बर माह में ऋचा जोगी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में मुंगेली पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया था। वहीं पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए अब ऋचा जोगी के खिलाफ हुई एफआईआर में धारा 420 और जोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर ऋचा जोगी ने मुंगेली के जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
ऐसे में ऋचा जोगी की मुसीबतें और बढ़ती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ऋचा जोगी की कभी भी गिरफ्तारी भी कर सकती है। हालांकि जिला न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज होने पर अब ऋचा जोगी ने बिलासपुर उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है।
