Skip to content
Home | खरसिया में राजस्व शिविर कल

खरसिया में राजस्व शिविर कल

खरसिया। तहसील कार्यालय में 2 मार्च को वृहद राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तहसील के समस्त अधिकारी समस्त कर्मचारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी कोटवार , तहसील प्रांगण में 10 बजे उपस्थित रहेंगे। आमजन को पावती नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, वसूली, भू- अर्जन, मुआवजा राशि, आरबीसी, मुख्यमंत्री स्वच्छता अनुदान, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा बी-1, डिजिटल हस्ताक्षर नक्शा आदि आवेदन प्रस्तुत कर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.