रायगढ़। वार्ड नंबर 27 के उपचुनाव में मतदान के बाद आज प्रात 9 बजे से परिणाम जानने के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। बता दें कि मतगणना के प्रथम चक्र की गणना पूरी हो चुकी है जिसमें भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर ने 403 वोट के साथ बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की है। दूसरे क्रम पर कांग्रेस प्रत्याशी रानी अशोक सोनी को 180 वोट मिले हैं। अन्य प्रत्याशियों ने क्रमशः योगेश्वरी कुर्रे – 76, रोमा राय – 04, प्रेम कुमारी इंनोसेंट – 27 मिले हैं तथा नोटा में 02 वोट गए हैं। वर्तमान मतगणना के हिसाब से देखा जाए तो भाजपा जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही है। आगे हम आपको अपडेट करते रहेंगे बने रहिए केलो प्रवाह के साथ…
