Skip to content
Home | Raigarh News : पेयजल और मुक्तिधाम के लिए तरस रहे तेलीकोट के बाशिंदे

Raigarh News : पेयजल और मुक्तिधाम के लिए तरस रहे तेलीकोट के बाशिंदे

शिकायत पाती लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, सरपंच पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

रायगढ़। खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेलीकोट के बाशिंदों ने सरपंच पर विकास की आड़ में लाखों रूपये डकारने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों की माने तो वे पेयजल और मुक्तिधाम के लिए तरस रहे हैं।

कलेक्ट्रेट पहुंचे तेलीकोट के लोगों ने बताया कि उनके गांव में 2019-20 में आंगनबाड़ी भवन के लिये 1 लाख 45 हजार रूपये की शासन से हरी झंडी मिली थी। स्वीकृत राशि का सरपंच ने एडवांस में आहरण तो कर लिया परंतु 3 साल बीत जाने के बाद भी आंगनबाड़ी भवन की नींव तक नहीं रखी गई। इसके कारण जनपद पंचायत खरसिया से 3 मर्तबे नोटिस भी भेजा जा चुका है, जिसका जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। ऊपर से इस मामले में गांव के सरपंच द्वारा महिला सचिव को राशि के लिये परेशान किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी बताया कि सरपंच अपनी कारस्तानियों को छिपाने के लिये ग्राम सभा तक नहीं होने दे रहा है। इसके कारण नरेगा के कई कार्य प्रभावित हैं। नतीजतन, बैठक नहीं होने से लोगों के जॉब कार्ड, राशन कार्ड, भूमिहीन ग्रामीणों के वन अधिकार पटटा के आवेदन जमा करने के लिये भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। यही नहीं, गांव में मुक्तिधाम निर्माण के लिये शासन से मंजूरी मिल चुकी है, परंतु सरपंच के मना करने के कारण कई साल से श्मशान घाट निर्माण का कार्य अधर में लटकने से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार क्रिया की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। यही कारण है कि उन्होंने कलेक्टर से सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पुरजोर मांग की है।