Skip to content
Home | Raigarh News : कृष्णा वैली के रहवासी बिफरे, एफआईआर की मांग

Raigarh News : कृष्णा वैली के रहवासी बिफरे, एफआईआर की मांग

बिल्डर पर कॉलोनी का विकास पूरा नहीं करने का लगाया आरोप, नाली, गार्डन, मन्दिर समेत कई काम अधूरे

रायगढ़, 17 जनवरी। प्राइवेट कॉलोनी में तमाम सुविधाओं के सपने दिखाकर प्लॉट बेचे जाते हैं लेकिन बिल्डर उसमें से कई काम पूरा ही नहीं करवाते। कई बार मांग करने के बाद जब रहवासियों की आवाज नहीं सुनी जाती तो वे सडक़ पर उतर जाते हैं। कृष्णा वैली के रहवासियों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बोईरदादर के कृष्णा वैली कॉलोनी के रहवासी कॉलोनाइजर के रवैये से आक्रोशित हैं। नाली, एप्रोच रोड, गार्डन, मंदिर आदि समतेत कई तरह के निर्माण कार्य नहीं करने के कारण अब उन्होंने चक्रधर नगर पुलिस से शिकायत की है। उनका कहना है कि 2010 से कॉलोनी में प्लॉट बेचने का काम चल रहा है। लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि ने कॉलोनी के लिए रेरा पंजीयन करवाया था। वर्तमान में कॉलोनी में करीब 50 परिवार निवास कर रहे हैं। उनका कहना है कि रेरा की शर्तों के मुताबिक निर्माण पूरे ही नहीं कराए गए और वेबसाइट में काम पूरा दिखाया गया है। कॉलोनी के गेट से मेन रोड तक एप्रोच रोड का निर्माण ही नहीं कराया गया। इस वजह से बरसात के दिनों में रोड बेहद खराब हो जाती है। कॉलोनी में नाली निर्माण अभी भी पूरा नहीं हो सका है। गंदे पानी की निकासी के लिए कॉलोनी की नाली को मेन रोड किनारे की नाली से जोडऩा जरूरी है जो नहीं किया गया। इस वजह से कॉलोनी का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। बजबजाती नाली के कारण बीमारी फैलने की संभावना है। अभी गंदे पानी की निकासी खेतों में की जा रही है जिससे भूमि स्वामी आपत्ति कर रहा है। बाउंड्रीवॉल का काम भी अधूरा है। कई जगहों से दीवार गिर चुकी है। बिजली व्यवस्था भी अधूरी है।

गार्डन और मन्दिर का काम भी पूरा नहीं
रेरा की शर्त के अनुसार बिल्डर को वादों के मुताबिक सभी निर्माण पूरे करने हैं। कृष्णा वैली में गार्डन का निर्माण ही नहीं किया गया। वहीं मंदिर का भी अता-पता नहीं है। जगह होने के बावजूद मंदिर निर्माण नहीं कराया गया। पानी के लिए बोरवेल की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई गई। पाइप लाइन की क्वालिटी भी घटिया है। क्लब हाउस बनाने का भी वादा किया गया था जिसे रेरा में पूरा बताया गया है। कॉलोनी में सभी काम पूरे नहीं हुए हैं लेकिन नगर निगम ने इसे पूर्णता प्रमाण पत्र दे दिया है। निरीक्षण तक नहीं किया गया। रहवासियों ने कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।