सक्ती। इन दिनों शहर में एक ही चर्चा है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल स्टेडियम में होगा की जेठा में, जो तो शासन प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर जेठा कलेक्ट्रेट में करने की कर दी है परंतु शहर के लोगों का कहना है कि यह सक्ती के स्टेडियम में हो इसके लिए सर्वप्रथम जिले के पत्रकारों ने बैठककर स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपा। वहीं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित करने के मांग को लेकर भाजपा नगर मंडल ने भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि नगर मंडल द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में कराने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।












इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर मंडल ने पंडित दीनदयाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह कराने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता के बाद से प्रत्येक वर्ष सक्ती मुख्यालय में ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होते आ रहा है। उस समारोह से हम सक्तीवासियों, शासकीय, अर्ध शासकीय स्कूली छात्र एवं छात्राओं एवं संपूर्ण नगरवासी एवं आसपास के ग्रामीणों की भावनाएं जुड़ी हुई है, साथ ही साथ स्कूली छात्र एवं छात्राओं का विशाल जनसंख्या में निवासरत लोगों को जेठा जाने में असुविधा होगी। इस कारण जन भावना से जुड़े राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के आयोजन को पंडित दीनदयाल स्टेडियम में संपन्न कराने के लिए ज्ञापन दिया गया है।





बता दें इससे पूर्व अखबारों के माध्यम से शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी इसकी मांग की है। अब देखना यह है कि क्या गणतंत्र दिवस समारोह सक्ती के लोगों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंडित दीनदयाल स्टेडियम में होता है कि जेठा कलेक्ट्रेट में। ज्ञापन देने पहुंचे किसान नेता प्रीतम गवेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, अन्नपूर्णा राठौर, विद्या सिदार, रामनरेश सिंह यादव, रंजन सिन्हा, चिराग अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
