खरसिया। खरसिया के लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शाला और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 26 जनवरी को 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामकिशुन आदित्य, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान तथा माध्यमिक शाला और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष जमील कुरैशी, नीजाम अली ने भारत माता की पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।






इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुशीला यादव, प्राचार्य रामनिवास नागवंशी सहित स्कूल स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।
