Skip to content
Home | Raigarh News : RCT कप सीजन-2 में ट्रिनिटी स्टार्स ने पाली फाईटर को 7 विकेट से हराया, मैन ऑफ द मैच अजहरुल कादरी, मैच इम्पैक्ट प्लेयर का अवार्ड लव्यम राजपूत को

Raigarh News : RCT कप सीजन-2 में ट्रिनिटी स्टार्स ने पाली फाईटर को 7 विकेट से हराया, मैन ऑफ द मैच अजहरुल कादरी, मैच इम्पैक्ट प्लेयर का अवार्ड लव्यम राजपूत को

रायगढ़। आरसीटी सीजन 2 के पांचवें दिन गुरुवार का पहला मैच पाली फाइटर एवं एपी ब्लास्टर्स के मध्य खेला गया, ट्रिनिटी स्टार्स ने इस मैच को 7 विकेट रनों से जीत लिया। समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं विनय साहू ने बताया कि पाली फाइटर्स के कप्तान अमित कुंवर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। एपी ब्लास्टर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान में 152 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें अजहरुल 53 रनों का योगदान दिया इसमें उन्होंने 9 चौके लगाए और संदीप कोरी ने 25 रन बनाए। पाली फाइटर्स स्टार्स की तरफ से लव्यम राजपूत को 3 और अमित कुंवर को 2 विकेट मिले। अन्य सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि पाली फाइटर की पारी की शुरुआत गगनदीप सिंह एवं अक्षय गुप्ता ने की। पाली फाइटर की टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर आल आउट हो गई। जिसमें अमित कुंवर ने 37 रनों का योगदान दिया। गगनदीप सिंह ने 23 रन बनाए । ट्रिनिटी स्टार्स ने इस मैच को 7 विकेट रनों से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच अजहरुल कादरी को मिला। उन्हें चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वेलर्स की तरफ से और ट्रॉफी संस्कार स्काइज की तरफ से प्रदान की गई। मैच इम्पैक्ट प्लेयर का अवार्ड लव्यम राजपूत को दिया गया। उन्हें यूथ जंक्शन की तरफ से टी-शर्ट प्रदान किया गया।

हिट द बोर्ड का अवार्ड अमित कुंवर को 200 का नगद पुरुस्कार निखिल अग्रवाल द्वारा दिया गया। मैच के निर्णायक पीयूष साहू एवं मानस बेहुरा और स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे। आज के मैच के टॉस के मुख्य अतिथि प्रशांत शर्मा ने कराया और टॉस जीतने वाले कप्तान अमित कुंवर को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया। इस मैच के प्रायोजक एआरसी अनूप बंसल एवं होटल ट्रिनिटी ग्रैंड रहे। आरसीटी सीजन 2 के पांचवें दिन का दूसरा मैच देवघर क्लासिक्स एवं लीजेंड वारियर्स के मध्य खेला गया जिसमें देवघर क्लासिक्स के कप्तान महेश दधीचि ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया।

समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा ने लीजेंड वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान में 139 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें दिलराज सिंह भाटिया ने 31 रनों का योगदान दिया इसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। आदिल ने 19 रन बनाए। देवघर क्लासिक्स की तरफ से शिवम यादव एवं उमंग सोनी को 2-2 विकेट मिले। समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि देवघर क्लासिक्स की पारी की शुरुआत करण महेश एवं चंद्रेश सिंह ने की।

देवघर क्लासिक्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट में 110 रन ही बना सकी। जिसमें करण महेश 37 रनों का योगदान दिया । उमंग सोनी ने 25 रन बनाए । लीजेंड वारियर्स ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आदिल को मिला जिसमे उन्हें चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वेलर्स की तरफ से और ट्रॉफी संस्कार स्काइज की तरफ से प्रदान की गई, मैच का सुग्घर कैच का अवार्ड आकाश चंद्रा को दिया गया। उन्हें यूथ जंक्शन की तरफ से टी शर्ट प्रदान किया गया। हिट द बोर्ड का अवार्ड पुरुस्कार निखिल अग्रवाल द्वारा दिया गया।

मैच के निर्णायक पीयूष साहू एवं मानस बेहुरा और स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग का भार दीपक साहू ने सम्हाला। आज के मैच के टॉस के मुख्य अतिथि विनय साहू ने कराया और टॉस जितने वाले कप्तान महेश दधीचि को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया। इस मैच के प्रायोजक एआरसी अनूप बंसल एवं होटल ट्रिनिटी ग्रैंड रहे।