रायगढ़। आरसीटी कप सीजन-2 के दूसरे दिन सोमवार को खेले गए पहले मैच में संस्कार स्काइज ने ट्रिनिटी स्टार्स को 38 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरसीटी कप सीजन 2 के दूसरे दिन का पहला मैच ट्रिनिटी स्टार्स एवं संस्कार स्काइज के मध्य खेला गया। ट्रिनिटी स्टार्स के कप्तान विनय प्रकाश साहू ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। संस्कार स्काइज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 153 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेविड चौहान ने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रनों का योगदान दिया। इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। हिमांशु चंद्राकर ने 38 रनों के लिए सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया। इस छोटी पारी में उन्होंने 8 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। ट्रिनिटी स्टार्स की तरफ से साहिल शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 सफलता अर्जित की, ब्रजेश सिंह ने भी 3 विकेट लिए। आशीष कुमार को दो सफलता मिली।
ट्रिनिटी स्टार्स की पारी की शुरुआत शानू भयानी एवं बृजेश सिंह ने की। ट्रिनिटी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन ही बना सकी, पारी का आकर्षण अंडर 16 के खिलाड़ी कृष्ण सोनी ने शानदार 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 45 बाल में 55 रनों का योगदान दिया। शेख जावेद ने 2 छक्कों की मदद से 30 बाल में 30 रन बनाए। संस्कार स्काइज ने इस मैच को 38 रनों से इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की शुरुआत की। इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण सूरज आचार्य रहे, जिन्होंने लगातार 3 बाल में 3 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक निकाली। मैच के वरिष्ठ खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 6 रन देकर 3 सफलता अर्जित की। मैच के निर्णायक पीयूष साहू एवं मानस बेहुरा और स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे। आज के मैच के टॉस के मुख्य अतिथि बीसीसीआई लेवल 1 अंपायर विशाल सिंघानिया ने कराया और टॉस जीतने वाले कप्तान विनय प्रकाश साहू को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया। आज मैच के कॉमेंटेटर खिलेश सिदार एवं सौरभ सिसोदिया रहे।
दूसरे मैच में एआरसी ने काइजर रॉयल्स को हराया
आरसीटी सीजन 2 के दूसरे दिन का दूसरा मैच एआरसी एवं काइजर रॉयल्स के मध्य खेला गया, जिसमें एआरसी के कप्तान मोहसिन खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया। समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा ने बताया कि एआरसी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान में 147 रनों के स्कोर खड़ा किया, जिसमें आयुष शर्मा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रनों का योगदान दिया। इसमें उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के लगाए, शुभम सिंह ने 39 रनों के लिए सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया। इस छोटी पारी में उन्होंने 3 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। काइजर रॉयल्स की तरफ से विवेक दुबे ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 सफलता अर्जित करी।
समिति के सदस्य महेश वर्मा ने बताया कि काइजर रॉयल्स की पारी की शुरुआत ज्ञानेश पैकरा एवं राहुल सिदार ने की। काइजर की पारी में कुल 15.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 76 रन ही बना सकी। एआरसी की तरफ से दीपक साहू ने 3 ओवर 14 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक भगत और अभिजीत सिंह को दो दो विकेट मिले। एआरसी ने इस मैच को 71 रनों से इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की शुरुआत की। मैच के मन ऑफ द मैच आयुष शर्मा को मिला जिसमे उन्हें चांदी का सिक्का सुनालिया ज्वेलर्स की तरफ से और ट्रॉफी संस्कार स्काइज की तरफ से प्रदान की गई।
मैच में बेस्ट कैच का अवार्ड मोहसिन खान को दिया गया उन्हें यूथ जंक्शन की तरफ से डी-शर्ट प्रदान किया गया। मैच के निर्णायक पीयूष साहू एवं मानस बेहुरा और स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे। मैच के टॉस के मुख्य अतिथि विनोद महमिया ने कराया और टॉस जीतने वाले कप्तान मोहसिन खान को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया।
