रायगढ़, 30 दिसंबर। शहर के किशोर बूट हाउस के संचालक राजकुमार पुरुषवानी का 29 दिसंबर की देर शाम निधन हो गया। राजू भाई के नाम से लोकप्रिय राजकुमार मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवी प्रवृत्ति के थे। वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। वे सिंधी समाज सहित अन्य विरादरी के आयोजनों में बढ़-चढक़र सहभागिता निभाते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते थे। स्व. भूरामल पुरुषवानी के सुपुत्र दिवंगत राजकुमार पुरुषवानी की अंतिम यात्रा 30 दिसंबर की दोपहर कच्ची खोली सिंधी कॉलोनी से निकली। राजू भाई के अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने उनको भावभीनी विदाई दी। उनका पगड़ी रस्म 1 जनवरी 2023 की दोपहर डेढ़ बजे सेठ कंवरमल देवनदास धर्मशाला में होगी।
