खरसिया। जनपद पंचायत खरसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत चपले के राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 09 जनवरी 2023 सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में किया गया, जिसमें युवाओं ने रक्तादान किया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अवध राम पटेल एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने किया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. अभिषेक पटेल, बीपीएम डॉ. सूरज पटेल, डॉ. केसी पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग एवं राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।













इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने कहा की “युवा वर्ग को यह समझना होगा की किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए। जिससे अन्य लोगों का भला हो सके। यह सबका कर्तव्य है की युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता की उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।”






इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब चपले अध्यक्ष ईश्वरी पटैल, सचिव हीरालाल पटैल, कोषाध्यक्ष पिताम्बर पटैल, सदस्य राहुल पटैल, भागवत पटैल, भुपेंद्र पटैल, पंच मिनकेतन पटैल, उपसरपंच हीरालाल पटैल सहित अन्य उपस्थित थे।


