पत्थलगांव के गोढ़ी गांव की घटना, जर्जर सडक़ के चलते एनएच की बजाये ग्रामीण सडक़ से जा रही थी बस
रायगढ़। जशपुर जिले के पत्थलगांव से लगे गोढ़ी गांव में आज शाम यात्रियों से भरी राजधानी बस सामने से आ रही एक बाईक सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में जहां बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में १२ अन्य यात्रियों को भी चोटें आयी हैं जिनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
पत्थलगांव की नगर निरीक्षक मल्लिका तिवारी ने बताया कि आज शाम राजधानी बस यात्रियों को लेकर पत्थलगांव से अंबिकापुर जाने के लिए निकली थी। चूंकि कटनी-गुमला एनएच की हालत काफी खराब हालत में है। इसलिए बस चालक गाड़ी को मुख्य सडक़ की बजाये ग्रामीण सडक़ से ले जा रहा था इसी दौरान जब यात्रियों से सभी बस गोढ़ी गांव के समीप पहुंची तो अचानक से बस के आगे एक बाईक आ गई जिसमें दो युवक सवार थे। ऐसे में जैसे ही चालक ने बाईक सवारों को बचाने की कोशिश की तो बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इसकी चपेट में बाईक सवार भी आ गये। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गयी।
बस एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी तहसीलदार रामराज सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं गांव के मौजूद लोग राजकुमार सक्सेना, मोहन सिदार, भोला खूंटे, परसु खूंटे, गंगा कुर्रे, बुधराम सक्सेना, सूरज सोनी, महेश बंजारा सहित सैकड़ों लोग बस दुर्घटना की जगह इक_ा होकर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ से प्रशासन को बसों एवं ट्रकों के आवजाही पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को प्रशासन चलने लायक बनाये और उन्हीं सडक़ों से बस ट्रक को चलाये। सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भूपेन्द्र मिरी ने बताया कि कुल तीन लोग की मौत हुई है और 5 लोग घायल स्थिति में है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि राजधानी बस गोढ़ीकला के पास मोटरसाइकिल की टक्कर मार कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। क्रेन मंगाया गया है, जिससे बस को उठाया गया। खबर मिलते ही गांव वाले भी वहां बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस को बस हादसे की सूचना देने के साथ ही बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालने का काम किया। पत्थलगांव पुलिस की टीम ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि शाम के समय अंचल में तेज बारिश होने के कारण राहत कार्य में कुछ रूकावट आने से घायलों के उपचार मे देरी हुई मगर सभी को पत्थलगांव अस्पताल दाखिल कराते हुए उनका इलाज शुरू कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक कहां के थे और कहां से कहां जा रहे थे, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। वहीं बाद में घायलों में शामिल सीतापुर के रहने वाले एक बस यात्री बलराम लकड़ा की इलाज के दौरान पत्थलगांव अस्पताल में मौत हो गई है। इस तरह इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार 12 यात्रियों को गंभीर चोट बताई जा रही है। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
एनएच के कारण बढ़ रहे हादसे
यहां यह बताना जरूरी होगा कि कटनी-गुमला एनएच ही हालत इस कदर खराब हो चुकी है, इस सडक़ पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बारिश के सीजन में दलदल में तब्दील हो चुके इस सडक़ में आये दिन बड़ी गाडिय़ां फंस रही हैं और हादसे भी हो रहे हैं। राजधानी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण भी एनएच की जर्जर हालत है जिसके कारण यात्री बस अब मुख्य सडक़ को छोडक़र वैकल्पिक मार्ग तलाश रहे हैं और ग्रामीण अंचल की सडक़ों से आवाजाही कर रहे हैं।
