Skip to content

Home | Raigarh News : रेल लाईन का मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण करेंगे धरना प्रदर्शन

Raigarh News : रेल लाईन का मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण करेंगे धरना प्रदर्शन

तमनार ब्लॉक के ग्राम चितवाही के प्रभावित पहुंचे कलेक्ट्रेट, जनदर्शन में की फरियाद

रायगढ़। जिस कम्पनी ने ग्रामीणों को रेल्वे लाईन के लिये जमीन देने प्रेरित किया, वही अब किसानों को मुआवजा राशि मिलने में सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है। दरअसल, तमनार ब्लाक के ग्राम चितवाही में रेल्वे लाइन के लिये शासन ने 28 किसानों की 4 हेक्टेयर जमीन का भू अर्जन तो कर लिया परंतु प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली। यही वजह है कि प्रभावितों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा राशि दिलाने की फरियाद की है।

जिलाधीश श्रीमती रानू साहू को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि 4 बरस पूर्व ग्राम चितवाही में रेल्वे लाईन के लिये शासन ने वहां के 28 किसानों की 4 हेक्टेयर भूमि को भू अर्जन किया था। इसमें 28 किसानों की 4 हेक्टेयर जमीन भू अर्जन में गई थी, परंतु आज ४ साल बाद भी इसका मुआवजा नही मिल पाया है। किसानों के अनुसार प्रशासन द्वारा प्रपत्र बनाकर शासन को भेजने की भी बात कही जा रही है। इसके बाद भी किसानों को उनका मुआवजा नही मिल पाया है।

यही नहीं, चितवाही के बाशिंदों ने यह भी बताया कि रेल लाईन के लिये किये गये भू अर्जन की जमीन में रोड और नाली का भी निर्माण कर लिया गया है। ग्रामीणों की माने तो वे अपनी मुआवजा राशि की मांग को लेकर कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, परंतु आजतलक कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अगर किसानों की मांग पूरी नहीं होती है तो उन्होंने धरना प्रर्दशन के लिये बाध्य होने का ऐलान भी किया है।