रायगढ़। कला एवं संस्कारधानी नगरी रायगढ़ की माटी से निकलकर मायानगरी मुंबई के छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय कला का जादू बिखेर रहे युवा कलाकार स्वप्निल कोत्रिवार अब वेब सीरीज में धमाल मचाएंगे। खास बात यह है कि द मास्टर स्क्वॉड नामक वेब सीरीज में स्वप्निल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में न केवल रायगढ़, बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वप्निल को नए अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार है। संजीदा अभिनय के क्षेत्र में रायगढ़ के स्वप्निल कोत्रिवार का नाम बॉलीवुड में नया नहीं रहा, क्योंकि छोटी उम्र में स्वप्निल ने वो कारनामा कर दिखाया है जो हर किसी के इस कि बात नहीं। रायगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा बारहवीं तक पढ़ाई के बाद स्वप्निल ने पीडी कॉलेज से बीकॉम किया।
स्वप्निल की माता श्रीमती किरण कोत्रिवार आकाशवाणी रायगढ में उदघोषिका रहीं और संचार भारती मुंबई से वे सेवानिवृत्त हुई। भाजपा नेता श्रीकांत सोमवार दरअसल स्वप्निल के मामा हैं। और तो और स्वप्निल का जन्म भी रायगढ़ में ही हुआ है। बहन होगी तेरी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अजय के. पन्नालाल की वेब सीरीज द मास्टर स्क्वॉड में स्वप्निल लीड रोल में हैं। इसके लेखक अंबर भाटी हैं और इंदौर में शूटिंग चल रही है। डीजीयाना फिल्म्स के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में स्वप्निल जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, ताकि दर्शकों का बेपनाह प्यार मिले। गौरतलब है कि मायानगरी मुंबई की तरफ रुख करने वाले स्वप्निल एनएचडी पास आउट हैं। टेलीविजन में सोनी चैनल के क्राईम पेट्रोल में अपने उम्दा अभिनय कला से दर्शकों के दिलों तक पहुंचने वाले स्वप्निल जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं।
नामीगिरामी हस्तियों के साथ कर चुके हैं काम
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार प्रियदर्शन, रोहित शेट्टी, तिग्मांशु धुलिया के डायरेक्शन में लाईट-साऊंड-कैमरा की आवाज के साथ बेजोड़ एक्टिंग को प्राथमिकता दे चुके स्वप्निल पान सिंह तोमर, रक्तचरित्र, यारा, सन्डे जैसी फिल्मों में अपनी कला प्रतिभा का मुजाहिरा पेश कर चुके हैं। यही नहीं, रायगढ़ के लाडले स्वप्निल अभिनेता अजय देवगन, इरफान खान, आयशा टाकिया, अक्षय खन्ना के साथ सिल्वर स्क्रीन में बखूबी रोल कर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, शाहरुख खान प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज बेताल और कोर्ट मार्शल का भी हिस्सा बनकर रायगढ़ के नाम को मायानगरी में स्वप्निल चमका चुके हैं।
