Skip to content
Home | Raigarh News : रायगढ़ की बेटी शिफा को बनना था डॉक्टर, बन गईं साऊथ की हीरोइन

Raigarh News : रायगढ़ की बेटी शिफा को बनना था डॉक्टर, बन गईं साऊथ की हीरोइन

टीवी धारावाहिक के बाद अब टॉलीवुड के करन-अर्जुन में आईं लीड रोल में

रायगढ़। रायगढ़ जिले की एक और बेटी छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी से धमाल मचाते हुए दर्शकों के दिलों तक तेजी से पहुंच रही हैं। धरमजयगढ़ की शिफा वैसे तो डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गईं थीं, लेकिन युद्ध के चलते वतन वापसी होने पर अब वे साउथ की मूवी करन-अर्जुन में लीड रोल कर अपने टैलेंट का लोहा मनवाते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं।

कला और संस्कारधानी की नगरी में एक से बढक़र एक ऐसे कलाकार हुए, जो आज मायानगरी से साउथ मूवी में अपना अलग वजूद बना रहे हैं। जैसाकि रायगढ़ के युवा कलाकार स्वप्निल कोत्रिवार अभी मुंबई में हिंदी फिल्में कर रहे हैं तो शहर की बेटी अम्बिका सोनी टेलीविजन सीरियल से होते हुए टॉलीवुड पहुंच चुकी हैं। वहीं, अब धरमजयगढ़ के प्रतिष्ठित डॉ. खुर्शीद खान की सुपुत्री शिफा खुर्शीद भी अपने अभिनय कला के बल पर कामयाबी के आसमान पर बड़ी तेजी से उड़ान भर रही हैं। 

विगत 2018 में शिफा धरमजयगढ़ से डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गई। चूंकि, काफी समय से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है, इसलिए भारत सरकार की पहल से शिफा को भी एमबीबीएस की तालीम बीच में छोडक़र आपातकाल में भारत आना पड़ा। शिफा की बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में बेहद दिलचस्पी थी, इसलिए कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने मुंबई जाकर करते हुए कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया। दर्शकों ने टैलेंट को सराहा तो आत्मविश्वास बढऩे पर शिफा फिर परीक्षित साहनी के साथ बन रही फिल्म पीओके का हिस्सा बनीं और नैनीताल में शूटिंग भी हुई, मगर कोरोना के दस्तक देते ही फिल्म रुक गई।

पीओके में ब्रेक लगने पर मॉडलिंग की दुनिया में छा जाने वाली शिफा ने दक्षिण भारत सिनेमा की तरफ रुख किया। वहां तमिल फिल्म करन-अर्जुन में शिफा को लीड रोल मिला। इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजस्थान में हुई। फिर क्या, रायगढ़ की प्रतिभावान बेटी ने अपनी खूबसूरती और मनमोहक अदाओं से दर्शकों की आंखों से होते हुए दिलों में ऐसी उतरीं कि टॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ दिया। यही वजह है कि साऊथ मूवी में अपने अभिनय कला का डंका बजाने वाली शिफा को लगातार फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन वे एमबीबीएस पढ़ाई को लेकर वेट एंड रन कर रही हैं। 

परिवार को फख्र है अपनी लाड़ली पर

डॉ. खुर्शीद खान बताते हैं, उनकी दिली ख्वाहिश है कि शिफा भी उनकी तरह चिकित्सकीय पेशे में आकर अपना अलग मुकाम हासिल करें, मगर यूक्रेन-रूस युद्ध ने फिलहाल ब्रेक लगा दिया, बावजूद इसके शिफा जिस तरह टेलीविजन से अभिनय की शुरुआत करते हुए आज साऊथ  की नवोदित एक्ट्रेस हैं, उससे खान परिवार को अपनी बेटी की चमकीली कामयाबी पर नाज है। फैमिली की दिली तमन्ना है कि शिफा बड़े पर्दे की बड़ी हीरोइन बनकर नारी शक्ति की मिसाल बने।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.