रायगढ़। सट्टापट्टी लिखने से मना करना एक महिला पार्षद को उस समय महंगा पड़ा, जब 3 लोगों ने सरेआम उनकी धुनाई कर दी। यह मामला शहर के जूटमिल क्षेत्र स्थित कबीर चौक नवापारा का है। वार्ड नंबर 34 की पीड़ित पार्षद पुष्पा साहू ने निगम की नेता प्रतिपक्ष के साथ एसपी ऑफिस जाकर एएसपी से घटना की शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है। सूत्रों के मुताबिक जूटमिल के वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद श्रीमती पुष्पा निरंजन साहू शनिवार दोपहर अपने पति और कबीर चौक नवापारा के कुछ लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं। महिला पार्षद के दाहिने हाथ में जख्म के निशान थे। कुछ देर में निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी भी एसपी ऑफिस पहुंच गईं तो पुष्पा साहू फिर उनके साथ एडिशनल एसपी संजय महादेवा के चेम्बर गईं और आपबीती बताई।
महिला पार्षद ने पुलिस अधिकारी से शिकायत की कि सट्टेबाजी के खिलाफ जाने पर शैलेन्द्र साहू, कमलेश्वर साहू और मिलन साहू ने गाली-गलौच कर जान से मारने की खुलेआम धमकी देते हुए उनकी सामूहिक पिटाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पुष्पा साहू ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार सुबह वह अपने मोहल्ले के शैलेन्द्र साहू के दुकान गई तो देखा कि वहां सट्टापट्टी लिखा जा रहा था। ऐसे में जब महिला पार्षद ने सट्टेबाजी से मना किया तो शैलेंद्र ने दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। पुष्पा ने यह भी बताया कि वे इस मामले की शिकायत को लेकर एएसपी से मिलीं तो उन्होंने एक महिला जनप्रतिनिधि से हाथापाई करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुष्पा साहू सिटी कोतवाली पहुंची तो शैलेन्द्र साहू, कमलेश्वर साहू तथा मिलन साहू के विरुद्ध भादंवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस इस मामले को जूटमिल चौकी भेजेगी, ताकि आगे की विधिवत कार्रवाई हो सके।
सट्टेबाजी में पार्षद पुत्र के पकड़ाने के बाद हुआ बखेड़ा
पार्षद पुष्पा निरंजन साहू के बेटे आकाश साहू को जूटमिल पुलिस शुक्रवार को सट्टापट्टी के मामले में रंगे हाथों धरदबोचते हुए उसके विरुद्ध 4 (क) के तहत प्रकरण कायम कर उसे मुचलके पर छोड़ चुकी है। ऐसे में जनचर्चा है कि बेटे के पुलिस के हत्थे चढऩे की घटना के बाद महिला पार्षद ने अपने वार्ड में धड़ल्ले से चल रहे सट्टेबाजी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध किया तो यह हिंसक वारदात हुई।
क्या कहते हैं महादेवा
वार्ड नंबर 34 में मारपीट की शिकायत लेकर महिलाएं उनके पास आईं थीं। सट्टा खेलाने से मना करने की बात सामने आई है। मारपीट के आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। चूंकि, एक रोज पहले महिला के बेटे के खिलाफ सट्टे की कार्रवाई हुई, ऐसे में माना जा रहा है कि शिकायत करने की बात को लेकर दोनों पकडों में द्वेषवश कुछ हुआ तो झड़प हुई। जख्मी महिला का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को पुलिस नहीं छोड़ेगी, उनके विरुद्ध तत्परता से कार्रवाई जारी रहेगी।
– संजय महादेवा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
