Skip to content
Home | Raigarh News : घर के बाहर खड़ा था ग्रामीण, गश खाकर गिरने से गई जान

Raigarh News : घर के बाहर खड़ा था ग्रामीण, गश खाकर गिरने से गई जान

रायगढ़, 01 सितंबर। घर के बाहर खड़े ग्रामीण की कुछ देर बाद सड़क में लाश पाई गई। यह घटना शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। संदिग्ध मौत का सच जानने पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल के ग्राम कुकुर्दा में रहने वाले परमानंद राठिया आत्मज सहदेव राठिया (45 वर्ष) गुरूवार शाम घर से निकलकर करीब 200 मीटर दूर सड़क में खड़ा था। कुछ देर में अचानक वह गश खाकर गिर गया। मेन रोड में परमानंद को बेसुध पड़े देख लोगों ने राठिया परिवार को सूचना दी तो मौके की नजाकत को भांप तत्काल वाहन व्यवस्था कर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। परमानंद की जिंदगी आखिरकार किन कारणों से खत्म हुई, इसकी असलियत जानने के लिए शुक्रवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। वहीं, चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।