Skip to content

Home | रॉबर्टसन स्टेशन से 20 लाख का माल उड़ाने वाले को दबोचने जीआरपी ने बनाई टीम

रॉबर्टसन स्टेशन से 20 लाख का माल उड़ाने वाले को दबोचने जीआरपी ने बनाई टीम

शालीमार एक्सप्रेस में गारमेंट व्यापारी की बीवी के आभूषण व कैश चोरी कांड को सुलझाने रेलवे पुलिस गंभीर

रायगढ़। बीते माह शालीमार एक्सप्रेस में सफर कर रहे गारमेंट व्यवसायी की बीवी के बैग को रॉबर्टसन में आधी रात को अज्ञात शख्स छीनकर भागने के मामले को सुलझाने रेलवे पुलिस अब संजीदा हो गई है। चूंकि, लेडिस बैग में सोने-चांदी के आभूषण और कैश समेत तकरीबन 20 लाख का माल था, इसलिए जीआरपी ने 5 सदस्यीय टीम गठित की है, जो असल मुल्जिम की गिरेबां तक पहुंचेंगे।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 17 नवंबर की रात रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन में शालीमार एक्सप्रेस में महाराष्ट्र के सवार सरदार दम्पत्ति के लाखों का माल गायब होने की घटना के महीनेभर बाद आखिरकार बिलासपुर की विभागीय निरीक्षक रेल श्रीमती दया कुर्रे ने आरोपी की पतासाजी के लिए 5 सदस्यीय दल का गठन किया है। गठित टीम में रायगढ़ जीआरपी प्रभारी एनआर भगत के साथ सहायक उपनिरीक्षक आरएस लकड़ा, प्रधान आरक्षक केशव राठिया, नवल किशोर सिंह और आरक्षक अवधेश मिश्रा को शामिल किया गया है। यह टीम घटना दिनांक को रायगढ़ से बिलासपुर-रायपुर तक स्टेशनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों की जन्मकुंडली भी चेक करेगी, ताकि असल चोर गिरफ्तार हो सके।

ज्ञात हो कि मूलत: गोंदिया में पुलिस स्टेशन के सामने भाटिया अभिनंदन में रहने वाले गारमेंट व्यवसायी संदीप सिंह भाटिया (54 वर्ष) अपनी बीवी श्रीमती जतिंदर कौर भाटिया के साथ विगत 17 नवंबर को गोंदिया से जमशेदपुर जाने के लिए शालीमार एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगी में सवार हुए। दरमियानी रांत लगभग ढाई बजे ट्रेन रॉबर्टसन स्टेशन में खड़ी थी। इस दौरान हरे कलर का स्वेटर पहने अज्ञात चोर दबे पांव ट्रेन में चढ़ा और अपनी सीट पर सो रही जतिंदर कौर की लेडीस बैग को छीनते भाग निकला। गारमेंट कारोबारी के मुताबिक लेडीस बैग में 80 ग्राम सोने का दो सेट, 30 और 75 ग्राम सोने के दो चैन, 2 ब्रेसलेट, 6 अंगूठी, लॉकेट, टॉप्स, 20 हजार रुपये नगद तथा आधार एवं पैन कार्ड सहित लगभग 20 लाख का कीमती माल था। हालांकि, पीड़ित गारमेंट व्यवसायी की रिपोर्ट पर जीआरपी रायगढ़ इस घटना को 13 लाख का मानते हुए अज्ञात मुल्जिम के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर छानबीन कर रही है।