Skip to content

Home | शराब के नशे में खरपतवार दवा गटक गया युवक

शराब के नशे में खरपतवार दवा गटक गया युवक

रायगढ़। शराब के नशे में धुत्त युवक को न जाने क्या सूझा कि वह खरपतवार दवा गटक गया। फिर क्या, उसकी हालत ऐसी बिगड़ी कि रायगढ़ रेफर होने के बाद भी उसे अपनी जिंदगी गंवानी पड़ गई। यह दुखद प्रसंग सरिया थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में शनिवार तडक़े तकरीबन 6 बजे सरिया के ग्राम कंचनपुर में रहने वाले सुखसागर पटेल पिता टीकम लाल (35 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

चूंकि, यह पॉयजनिंग केस था इसलिए कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना देने पर जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुखसागर शराब पीने का शौकीन था। शुक्रवार शाम बाहर से मदिरापान करने के बाद युवक ने खरपतवार नाशक दवाई भी पी ली। कुछ देर में सुखसागर की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में निरंतर गिरावट को देख रायगढ़ रेफर किया और जिला मुख्यालय में उसकी मौत हो गई।

17 बरस के इकलौते बेटे के पिता सुखसागर ने किन कारणों से त्रस्त होकर आत्महत्या की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।