Skip to content
Home | भाजपा पार्षद का बेटा सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ाया.. जूटमिल पुलिस की कार्रवाई

भाजपा पार्षद का बेटा सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ाया.. जूटमिल पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़। शहर में जुआ-सट्टा पर पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से सफेद कार्यवाही के क्रम में कल को पुलिस चौकी जुटमिल द्वारा टाऊन पेट्रोलिंग माइनर एक्ट की कार्रवाई दौरान मुखबिर सूचना पर जगदेव स्कूल के सामने रोड किनारे आरोपी और भाजपा पार्षद श्रीमती पुष्पा साहू के पुत्र आकाश उर्फ भोजराज साहू पिता निरंजन साहू उम्र 18 साल साकिन एफसीआई कांगज में विभिन्न अंकों से लिखा सट्टा-पट्टी नम्बर, एक रेडमी मोबाईल जिसमें सट्टा पट्टी नंबर व्हाट्सअप पर लिखा हुआ, एक डॉट पेन, नगद रकम 1, 200 रूपये जब्त कर आरोपी पर धारा 4 (क) सार्वजनिक धुत्त अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है। सट्टा रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गोदाम के पीछे नवापारा वार्ड नंबर 34 चौकी खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, जूटमिल रायगढ को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ बंशीलाल रात्रे शामिल थे।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.