Skip to content

Home | Raigarh News : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर रायगढ़ पुलिस ने मौन धारण कर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Raigarh News : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर रायगढ़ पुलिस ने मौन धारण कर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

  • नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का लिया गया शपथ

रायगढ़। आज से दस साल पहले 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षाबलों के जवानों एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सली हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 मई को ‘विनम्र श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है जिसे लेकर आज जिला पुलिस कार्यालय सहित सभी थाना, चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया, साथ ही नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई है।